Homeखेल

IND vs ENG: पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जॉश टंग चोटिल

IND vs ENG: पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज जॉश टंग चोटिल

IND vs ENG: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जॉश टंग चोटिल हो गए हैं और उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है। टंग को भारत ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में चोट लगी थी। इससे पहले ही इंग्लैंड कई प्रमुख गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है, जिससे उनकी गेंदबाजी कमजोर हो सकती है।

Big blow to England before first test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज जॉश टंग चोटिल हो गए हैं और उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

भारत ए के खिलाफ मुकाबले में लगी चोट

जॉश टंग को यह चोट नॉर्थम्प्टन में भारत ए के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान लगी। तीसरे दिन के खेल के दौरान उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। चौथे और अंतिम दिन उन्होंने सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाज़ी की और 27 रन लुटा दिए। वे खासे महंगे साबित हुए और कोई विकेट भी नहीं ले सके।

हालांकि, उनकी चोट की गंभीरता को लेकर अब तक आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। ऐसे में उनका हेडिंग्ले टेस्ट खेलना अभी अनिश्चित माना जा रहा है।

जॉश टंग का हालिया प्रदर्शन

टंग ने इंडिया ए की पहली पारी में 20.3 ओवर में 91 रन देकर दो विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 4.44 रहा, जो कि टेस्ट क्रिकेट में काफी महंगा माना जाता है। इससे पहले वे इंग्लैंड की ओर से तीन टेस्ट खेल चुके हैं, जिनमें 12 विकेट अपने नाम किए हैं। 2023 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने एक पारी में 66 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जो अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर बढ़ा दबाव

इंग्लैंड पहले से ही अपने मुख्य गेंदबाजों की चोट से जूझ रहा है। मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन पहले ही बाहर हैं। जोफ्रा आर्चर भी अंगूठे की चोट के कारण अभी टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं।

ऐसे में अगर जॉश टंग भी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इंग्लैंड की गेंदबाजी काफी कमजोर हो सकती है। वर्तमान परिस्थितियों में इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और सैम कुक को मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में उतारने के विकल्प हैं। कप्तान बेन स्टोक्स भी अपने मीडियम पेस से इनकी मदद कर सकते हैं।

COMMENTS

WORDPRESS: 0