Homeभारत

गोरखपुर में विरासत गलियारे को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- कारिडोर के नाम पर सक्रिय है लूट तंत्र

गोरखपुर में विरासत गलियारे को लेकर भड़के अखिलेश यादव, कहा- कारिडोर के नाम पर सक्रिय है लूट तंत्र

Akhilesh Yadav: गोरखपुर में प्रस्तावित 'विरासत गलियारा' को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार और जबरन कब्जे के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कारिडोर के नाम पर भाजपा लूट तंत्र चला रही है और स्थानीय लोगों को दबाव में मुआवजा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Akhilesh Yadav furious over heritage corridor in Gorakhpur: गोरखपुर में प्रस्तावित ‘विरासत गलियारा’ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि “कारिडोर के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय है।” अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि “आज गोरखपुर में गोरखधंधा चल रहा है। अगर गोरखपुर वालों ने अपने मुंह खोल दिए तो विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा।”

सपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता पर भी जताई नाराजगी

अखिलेश यादव ने गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लेकर सपा नेताओं को पीड़ित दुकानदारों से मिलने से रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन भी भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और लोकतंत्र की आवाज दबाई जा रही है।

नौ साल बाद भी नहीं बनी गोरखपुर में मेट्रो

पूर्व मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में अधूरी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “सीएम योगी ने गोरखपुर और झांसी में मेट्रो चलाने की घोषणा की थी, लेकिन नौ साल बाद भी दोनों ही शहरों में मेट्रो का कोई अता-पता नहीं है।”

मुआवजे में हो न्याय, नहीं चलेगा दबाव

अखिलेश यादव ने गोरखपुर के स्थानीय व्यापारियों और मकान मालिकों के साथ हो रहे व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि “सरकार जबरदस्ती सहमति पत्र भरवा रही है, जबकि मुआवजा बाजार मूल्य के हिसाब से मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री खुद अपनी जमीन का सबसे ऊंचा मुआवजा ले चुके हैं और अब आम लोगों को जबरन जमीन देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।”

जमीनों पर कब्जे और राजनीतिक नुकसान का जोड़ा संबंध

सपा प्रमुख ने भाजपा पर जमीन कब्जाने के आरोप लगाते हुए कहा कि “यह लोग जहां जमीन देखते हैं, कब्जा करने लगते हैं। अयोध्या और प्रयागराज में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है और बनारस भी मुश्किल से बचा। अब अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है।”

सोशलिज्म और सेकुलरिज्म के विरोध का आरोप

अखिलेश ने भाजपा पर विचारधारा के स्तर पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जो लोग आज सोशलिज्म और सेकुलरिज्म का विरोध कर रहे हैं, वे असल में संविधान का विरोध कर रहे हैं। भाजपा की राजनीति नफरत फैलाने की है और यह लोग संविधान की मूल आत्मा से मुंह मोड़ रहे हैं।”

सपा सरकार आने पर अफसरों पर होगी कार्रवाई

गोरखपुर के डीएम और एसएसपी को लेकर भी अखिलेश ने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “अगर वर्तमान सरकार इन अफसरों पर कार्रवाई नहीं करती, तो सपा सरकार बनने पर जरूर कार्रवाई होगी।”

विरासत गलियारे से प्रभावित दुकानदारों को समर्थन

गौरतलब है कि गोरखपुर में प्रस्तावित विरासत गलियारा निर्माण से स्थानीय दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं। इन्हीं से मिलने सपा का एक प्रतिनिधिमंडल गया था, लेकिन भाजपा समर्थकों ने उन्हें दुकानदारों से मिलने नहीं दिया। इस घटनाक्रम के बाद अखिलेश यादव ने यह कड़ा रुख अपनाया है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0