Homeएंटरटेनमेंट

Nikhil Advani: निखिल आडवाणी ने कहा अब ऑडियंस को नहीं है फिल्ममेकर्स पर भरोसा, बोले- रिव्यू खरीदे जाते हैं

Nikhil Advani: निखिल आडवाणी ने कहा अब ऑडियंस को नहीं है फिल्ममेकर्स पर भरोसा, बोले- रिव्यू खरीदे जाते हैं

Nikhil Advani said audience does not trust filmmakers: फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज की ऑडियंस की बदलती पसंद और फिल्मों के प

Nikhil Advani said audience does not trust filmmakers: फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज की ऑडियंस की बदलती पसंद और फिल्मों के प्रति उनकी समझ पर अपनी राय दी है। निखिल ने बताया कि आज की तारीख में फिल्ममेकर और दर्शकों के बीच भरोसा टूट गया है। उन्होंने कहा कि ऑडियंस अब फिल्मों और रिव्यूज पर भरोसा नहीं करती, क्योंकि कई रिव्यू पैसे लेकर लिखवाए जाते हैं। इस वजह से फिल्ममेकर को अपनी फिल्मों को पहचान दिलाने के लिए बड़े नामों का सहारा लेना पड़ता है।

स्टोलेन फिल्म पर निखिल की राय

निखिल आडवाणी ने डेब्यू डायरेक्टर करण तेजपाल की फिल्म ‘स्टोलेन’ को लेकर भी अपनी बातें साझा कीं। वे इस फिल्म के चार एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक हैं, जिनमें अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और किरण राव भी शामिल हैं। निखिल ने कहा कि ऐसी फिल्मों को अपनी अलग पहचान बनाने के लिए बड़े नामों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, लेकिन फिलहाल वे इस फिल्म को अपनी पहचान से सहारा दे रहे हैं ताकि यह बेहतर तरीके से ऑडियंस तक पहुंच सके।

हिंदी सिनेमा की बदलती परिभाषा

निखिल ने इंडिपेंडेंट सिनेमा और कमर्शियल सिनेमा के बीच के अंतर पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले पैरेलल सिनेमा कहा जाता था, बाद में मल्टीप्लेक्स फिल्मों का दौर आया, और अब इन्हें फेस्टिवल फिल्म के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आज के जमाने में दर्शकों के पास विकल्प बहुत हैं, इसलिए अगर कोई नई और अलग फिल्म बनाना चाहता है, तो उसे मार्केट की जरूरतों के अनुसार तैयार करना होगा। साथ ही, ऐसी फिल्मों में मार्केट में स्थापित चेहरे होने चाहिए ताकि उनकी बिक्री बेहतर हो सके।

अभिषेक बनर्जी की दमदार अभिनय क्षमता

फिल्म ‘स्टोलेन’ में अभिषेक बनर्जी ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। पहले उन्हें अधिकतर सपोर्टिंग रोल या हीरो के दोस्त के किरदार में देखा गया था, लेकिन इस फिल्म ने उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दी है। फिलहाल यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0