Homeखेल

18 साल बाद आईपीएल जीतने वाली आरसीबी की असली मालिक कौन? जानिए पूरी कहानी

18 साल बाद आईपीएल जीतने वाली आरसीबी की असली मालिक कौन? जानिए पूरी कहानी

RCB Owner News: आईपीएल 2025 में खिताब जीतने वाली आरसीबी टीम की असली मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) है, जो ब्रिटिश कंपनी डियाजियो की सहायक है। टीम की शुरुआत विजय माल्या ने की थी, लेकिन 2016 में उनके हटने के बाद से इसका संचालन USL के पास है। RCB की महिला टीम भी WPL की चैंपियन रह चुकी है।

Who is the real owner of RCB team: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इतिहास रचते हुए पहली बार खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। इस जीत के बाद फैंस के बीच यह सवाल तेजी से उठने लगा कि आखिर आरसीबी की असली मालिक कौन है?

वर्तमान में किसके पास है मालिकाना हक?

फिलहाल, आरसीबी टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) के पास है। यह कंपनी ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी डियाजियो की सहायक कंपनी है। यानी, टीम का प्रत्यक्ष प्रबंधन USL करती है लेकिन असली नियंत्रण डियाजियो के हाथों में है।

विजय माल्या ने रखी थी नींव

आरसीबी की शुरुआत 2008 में मशहूर कारोबारी विजय माल्या ने की थी। उस वक्त वह USL के मालिक थे और उन्होंने लगभग 476 करोड़ रुपये में इस टीम को खरीदा था। आरसीबी उस समय आईपीएल की दूसरी सबसे महंगी टीम थी। टीम का नाम ‘रॉयल चैलेंजर्स’ भी माल्या की कंपनी के मशहूर ब्रांड रॉयल चैलेंज व्हिस्की से प्रेरित था। किंगफिशर और मैकडॉवेल्स जैसे ब्रांड्स भी टीम से जुड़े थे।

माल्या के जाने के बाद क्या बदला?

साल 2016 में कानूनी मामलों में फंसने के बाद विजय माल्या ने USL से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद USL ने आरसीबी की पूरी कमान अपने हाथों में ले ली। वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इस टीम का संचालन करती है और इसके चेयरमैन प्रथनेश मिश्रा हैं, जो डियाजियो इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर भी हैं।

WPL में भी RCB की मौजूदगी

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड सिर्फ पुरुषों की ही नहीं, बल्कि महिलाओं की टीम की भी मालिक है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने भी हाल ही में WPL खिताब अपने नाम किया है। इस कॉर्पोरेट सहयोग से RCB को मजबूत वित्तीय आधार मिला है, जिससे यह आईपीएल की सबसे मूल्यवान फ्रेंचाइजी में से एक बनी हुई है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0