Homeभारत

अवैध निर्माण मामला, जुर्माना भरने को तैयार संभल सांसद बर्क, नक्शा पास कराने की पेशकश

अवैध निर्माण मामला, जुर्माना भरने को तैयार संभल सांसद बर्क, नक्शा पास कराने की पेशकश

Sambhal News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर हुए अवैध निर्माण मामले में अब नया मोड़ आ गया है।

Sambhal News Today: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर हुए अवैध निर्माण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सांसद की ओर से उनके अधिवक्ता मोहम्मद नईम ने निर्माण का नक्शा उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उसे स्वीकृत करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि सांसद जुर्माना भरने के लिए भी तैयार हैं।

एसडीएम कार्यालय में हुई सुनवाई, अगली तारीख 12 जून तय

मंगलवार को एसडीएम वंदना मिश्रा के समक्ष सुनवाई के दौरान सांसद के अधिवक्ता ने नवनिर्माण का नक्शा प्रस्तुत किया और उसे पास करने की अर्जी दी। इसके साथ ही कहा गया कि यदि किसी प्रकार का जुर्माना लगाया जाता है, तो उसे भरने के लिए सांसद तैयार हैं। एसडीएम ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि 12 जून निर्धारित की है, जिसमें नक्शा स्वीकृत करने योग्य है या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा।

बिना अनुमति हुआ था निर्माण, अब तक 11 बार हो चुकी है सुनवाई

गौरतलब है कि सांसद के दीपा सराय स्थित आवास पर बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य कराया गया था। इस पर विनियमित क्षेत्र कार्यालय द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी और 11 दिसंबर 2024 को नोटिस जारी करते हुए निर्माण को अवैध घोषित किया गया था। यह निर्माण उत्तर प्रदेश रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस मामले में अब तक कुल 11 बार सुनवाई हो चुकी है।

कानूनी प्रक्रिया के अगले कदम पर टिकी नजरें

अब 12 जून को होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि सांसद द्वारा प्रस्तुत नक्शा स्वीकृत किया जाएगा या नहीं और इस पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही आगे की कानूनी प्रक्रिया भी तय होगी।

COMMENTS

WORDPRESS: 0