Rana Naidu 2 Review: नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन दर्शकों के फीडबैक को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इस बार गालियों की मात्रा घटाई गई है, जबकि एक्शन और ड्रामा पहले से ज्यादा दमदार हैं।
Rana Naidu 2 Review in Hindi: नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ (Rana Naidu 2) का दूसरा सीजन अब स्ट्रीम हो चुका है। इस बार मेकर्स ने दर्शकों के फीडबैक को गंभीरता से लिया है और सीरीज में गालियों की मात्रा काफी हद तक कम कर दी है। वहीं, एक्शन और ड्रामा का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊंचा नजर आता है।
कहानी में बदला, अंडरवर्ल्ड और राजनीति का मिला तड़का
सीरीज की कहानी बिना स्पॉइलर बताए जाए तो इस बार राणा नायडू (राणा दग्गुबाती) के बेटे का किडनैप हो जाता है। इसके बाद राणा उस अंधेरी और खतरनाक दुनिया में फिर से कदम रखता है, जिससे वह दूर जाना चाहता था। कहानी में इस बार नए विलेन रऊफ मिर्जा (अर्जुन रामपाल) की एंट्री होती है, जो राणा से भी ज्यादा खतरनाक है और उसका पुराना दुश्मन है।
कहानी गोवा से शुरू होकर मुंबई के अंडरवर्ल्ड, क्रिकेट, फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति के गलियारों तक पहुंचती है।
अभिनय: राणा और रामपाल की टक्कर
राणा दग्गुबाती एक बार फिर अपने किरदार में जान डालते हैं। उनके एक्सप्रेशन्स और इमोशन्स दमदार हैं। वेंकटेश दग्गुबाती इस बार कम स्क्रीन टाइम में भी प्रभाव छोड़ते हैं। अर्जुन रामपाल खतरनाक और स्टाइलिश विलेन के रूप में छा जाते हैं। सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह और अभिषेक बनर्जी ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है।
डायरेक्शन और टेक्निकल पक्ष
इस बार डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी पहले से बेहतर हैं। गालियों और वल्गैरिटी को सीमित कर फैमिली ऑडियंस को भी ध्यान में रखा गया है। एडिटिंग तेज़ है, जिससे सीरीज कहीं भी बोर नहीं करती। हालांकि मुंबई की पहचान को कुछ हिस्सों में और बेहतर दिखाया जा सकता था।
कमजोर कड़ियां भी मौजूद
कुछ किरदार जैसे राजेश जायस और तनुज विरवानी अधूरे और सतही लगते हैं। बाद के एपिसोड्स में कहानी थोड़ी भटकती है और सस्पेंस की कमी भी महसूस होती है। फैमिली ड्रामा और एक्शन के बीच संतुलन हमेशा बना नहीं रह पाता।
देखें या नहीं?
अगर आपने ‘राणा नायडू’ का पहला सीजन देखा था और पसंद किया था, तो यह दूसरा सीजन आपको जरूर पसंद आएगा। एक्शन, ड्रामा और शानदार एक्टिंग के साथ यह एक मनोरंजक पैकेज है। हालांकि सस्पेंस के लिहाज से यह पिछला सीजन जितना मजबूत नहीं है, लेकिन दर्शकों को बांधकर जरूर रखता है।

COMMENTS