Homeएजुकेशन

Super 100 Program: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के तहत मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग निशुल्क

Super 100 Program: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, ‘सुपर 100’ कार्यक्रम के तहत मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग निशुल्क

Super 100 Program: उत्तराखंड सरकार ने ‘सुपर 100’ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए 45 दिनों तक देहरादून में निशुल्क कोचिंग, भोजन, आवास और अध्ययन सामग्री प्रदान की जाएगी।

Uttarakhand Government started Super 100 Program: उत्तराखंड सरकार ने 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग देने के लिए ‘सुपर 100’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम 1 जून से 15 जुलाई तक देहरादून में कुल 45 दिनों तक चलेगा। इस दौरान चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ-साथ भोजन, आवास और अध्ययन सामग्री जैसी सभी सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यह पहल ‘समग्र शिक्षा अभियान’ के तहत की गई है, जिसमें राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 12 के विज्ञान के मेधावी छात्रों को प्राथमिकता दी गई है। राज्य भर से 100 छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया गया है।

ऑफलाइन के बाद ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध

समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिनों की ऑफलाइन कोचिंग के बाद छात्र अपने-अपने स्कूल लौट जाएंगे। इसके बाद उन्हें पूरे वर्ष ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान छात्रों का नियमित मूल्यांकन भी किया जाएगा ताकि उनकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सके।

सहयोगी संस्था का साथ

इस कार्यक्रम में अवंती फेलोज संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है, जो कोचिंग और व्यवस्थापन में मदद करेगी। इस पहल से छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा और वे अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।

COMMENTS

WORDPRESS: 0