Homeएजुकेशन

UPPCS मेंस परीक्षा 2024, एडमिट कार्ड जारी, 29 जून से 2 जुलाई तक होगी परीक्षा

UPPCS मेंस परीक्षा 2024, एडमिट कार्ड जारी, 29 जून से 2 जुलाई तक होगी परीक्षा

UPPCS Mains Exam: यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। इसमें सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्नों के 6 पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा।

UPPCS Mains Exam Admit Card Released: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आयोग ने UPPCS Mains Exam 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।

परीक्षा का समय और शेड्यूल

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी —

  • पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

इस संबंध में आयोग ने 27 मई को परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया था।

इस बार 947 पदों पर होगी भर्ती

इस वर्ष यूपीपीसीएस परीक्षा के माध्यम से कुल 947 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। इसमें सामान्य अध्ययन से जुड़े प्रश्नों के 6 पेपर होंगे, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होगा। इसके अलावा:

  • हिन्दी का पेपर: 150 अंक
  • निबंध का पेपर: 150 अंक

प्रश्नों में राज्य और देश से संबंधित समसामयिक व ऐतिहासिक मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर “UPPSC PCS Mains Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी जानकारी भरें।
  4. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट करें।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी अनिवार्य रूप से साथ रखें। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना वर्जित रहेगा।

नोट: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

COMMENTS

WORDPRESS: 0