MBSE Exam Postponed: मिजोरम में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण HSLC और HSSLC कंपार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 को 12 जून तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही केंद्र अधीक्षकों की बैठक भी 10 जून को आयोजित की जाएगी। राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से स्कूल बंद हैं और परीक्षाओं का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं।
HSLC and HSSLC compartment exam postponed: मिजोरम में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) ने HSLC (कक्षा 10वीं) और HSSLC (कक्षा 12वीं) कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 12 जून 2025 को आयोजित की जाएंगी।
केंद्र अधीक्षकों की बैठक भी टली
बोर्ड ने परीक्षाओं के साथ-साथ केंद्र अधीक्षकों की बैठक की तारीख भी बदल दी है। यह बैठक अब 10 जून 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित होगी। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि राज्य में जारी भारी बारिश और उससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं के चलते यह निर्णय लिया गया है।
बारिश और भूस्खलन से बिगड़े हालात
राज्य की राजधानी आइजोल सहित कई क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण लैंडस्लाइड, मड फ्लो और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके चलते कई स्कूलों को 29 मई, 30 मई और 2 जून को बंद करना पड़ा था। आज (3 जून) को भी सभी स्कूल बंद हैं।
मुख्य परीक्षाएं पूरी, परिणाम घोषित
MBSE ने कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा 14 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक आयोजित की थी। इन परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं — कक्षा 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2025 और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 मई 2025 को जारी किया गया था।
20 मई तक था आवेदन का समय
कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 20 मई 2025 तक आवेदन करने का अवसर दिया गया था। जिन छात्रों से समय पर आवेदन नहीं हो पाया, उन्हें 250 रुपये की लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की सुविधा भी दी गई थी।
मिजोरम बोर्ड ने सभी संबंधित छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों से अपील की है कि वे संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करें और किसी भी नई सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
COMMENTS