Top 5 players in international cricket: 2020 से शुरू हुए इस दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम सबसे आगे हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान, जो रूट, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी से जगह बनाई है।
Top 5 players most runs in this decade in international cricket: 1 जनवरी 2020 से शुरू हुए इस दशक को अब तक पांच साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने देश और प्रशंसकों को गौरवांवित किया। वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने इस दशक में अपने रिटायरमेंट का ऐलान भी किया। आइए जानते हैं कि साल 2020 से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं।
1. बाबर आजम – 8222 रन

Image Source – Social Media
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस दशक के टॉप रन स्कोरर हैं। बाबर ने 183 इंटरनेशनल मैचों में 202 पारियों में बल्लेबाजी की है और इस दौरान 43.73 की औसत से 8222 रन बनाए हैं। उनके नाम 16 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं।
2. मोहम्मद रिजवान – 7231 रन

Image Source – Social Media
दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तान के ही खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस दशक में अब तक 183 मैचों की 191 पारियों में 7231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 52 अर्धशतक निकले हैं।
3. जो रूट – 6998 रन

Image Source – Social Media
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 102 मैचों की 151 पारियों में 6998 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं।
4. विराट कोहली – 6155 रन

Image Source – Social Media
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस दशक में अब तक 149 मैचों की 173 पारियों में 40.22 की औसत से 6155 रन बना चुके हैं। हाल ही में कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने इस अवधि में 12 शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं।
5. रोहित शर्मा – 5982 रन

Image Source – Social Media
भारतीय टीम के मौजूदा वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। रोहित ने इस दशक में 142 मैचों की 169 पारियों में 38.10 की औसत से 5982 रन बनाए हैं। उनके नाम 11 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।
इस दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आता है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने न केवल रन बनाए, बल्कि लगातार प्रदर्शन कर टीम को मजबूती दी है। वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी अपने अनुभव और क्लास से कई अहम मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है।
COMMENTS