Site icon Bharat Update 24

TNPL 2025: महिला अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी, अश्विन पर लगा 30% मैच फीस का जुर्माना, TNPL में दिखा रविचंद्रन अश्विन का गुस्सा

Ravichandran Ashwin anger was visible in TNPL

TNPL 2025: महिला अंपायर से भिड़ना पड़ा भारी..

Ravichandran Ashwin anger was visible in TNPL: भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग TNPL 2025 में दिंडिगुल ड्रेगन्स की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन एक हालिया मुकाबले में उनका गुस्सा उन पर भारी पड़ गया। आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस के खिलाफ खेले गए मैच में अश्विन को एक विवादित एलबीडब्ल्यू फैसले पर आउट करार दिया गया, जिससे वह बेहद नाराज हो गए।

मैच के दौरान बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर की एक गेंद अश्विन के पैड्स से टकराई। अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया, हालांकि रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। चूंकि अश्विन की टीम पहले ही दोनों डीआरएस रिव्यू गंवा चुकी थी, वे इस फैसले को चुनौती नहीं दे सके।

मैदान पर नाराजगी और डगआउट में गुस्सा

अंपायर के फैसले से नाखुश अश्विन ने मैदान पर ही आपत्ति जताई और महिला अंपायर से बहस में उलझ गए। इसके बाद उन्होंने गुस्से में अपने पैड पर बल्ले से प्रहार किया और डगआउट में जाकर अपने ग्लव्स फेंक दिए। अश्विन का यह गुस्सा कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। आमतौर पर शांत स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अश्विन की यह प्रतिक्रिया फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए चौंकाने वाली रही।

अश्विन को मिला TNPL का दंड

कुल मिलाकर अश्विन की 30% मैच फीस काटी गई। लीग अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अश्विन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।

टीएनपीएल का सख्त रुख

टीएनपीएल अधिकारी ने बताया कि, “मैच रेफरी ने मैच के बाद सुनवाई की। अंपायरों के प्रति असहमति और क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग के चलते अश्विन पर कार्रवाई की गई। ये फैसला यह दर्शाता है कि लीग में अनुशासन के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।”

Exit mobile version