Homeभारत

फीस के अभाव में पढ़ाई छोड़ने वाली बच्ची को सीएम योगी का सहारा, बोले- खूब पढ़ो बिटिया, फीस की व्यवस्था हम करेंगे

फीस के अभाव में पढ़ाई छोड़ने वाली बच्ची को सीएम योगी का सहारा, बोले- खूब पढ़ो बिटिया, फीस की व्यवस्था हम करेंगे

CM Yogi News: गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान एक सातवीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्कूल फीस माफ करने की गुहार लगाई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीस के कारण उसकी पढ़ाई न रुके। साथ ही पंखुड़ी की फोटो खिंचवाने की इच्छा भी सीएम ने पूरी की।

Janta Darshan In Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं। इसी दौरान एक नन्ही छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया।

“महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं”, बच्ची की अपील ने छू लिया सीएम का दिल

कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की रहने वाली कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी मंगलवार सुबह जनता दर्शन में शामिल होने पहुंची थी। उसने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए कहा, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन फीस देना मुश्किल है।” यह सुनकर मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से पंखुड़ी से बात करने लगे।

आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता राजीव त्रिपाठी दिव्यांग हैं और मां मीनाक्षी एक दुकान में नौकरी कर रही हैं। उसका बड़ा भाई भी कक्षा 12वीं में पढ़ता है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रही थी और इसी वजह से स्कूल न जाकर मुख्यमंत्री से मदद मांगने पहुंची।

सीएम योगी का आश्वासन: “फीस की व्यवस्था हम कराएंगे”

मुख्यमंत्री योगी ने पंखुड़ी को भरोसा दिलाते हुए कहा, “बिलकुल परेशान मत हो, तुम्हारी पढ़ाई नहीं रुकेगी। या तो फीस माफ कराएंगे या फिर हम खुद व्यवस्था कराएंगे।” उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फीस के कारण इस बच्ची की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने पूरा किया फोटो खिंचवाने का सपना भी

पंखुड़ी ने जब मुख्यमंत्री से साथ में फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उसे भी पूरा किया। सीएम की संवेदनशीलता और सादगी से भावुक पंखुड़ी ने कहा, “महाराज जी जैसा कोई नहीं।”

जनता दर्शन में 100 लोगों की समस्याएं सुनीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन के दौरान करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की पीड़ा का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को आवास या इलाज की जरूरत है, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले। इलाज के लिए अस्पतालों से इस्टीमेट मंगाकर शासन को भेजने के भी निर्देश दिए गए।

COMMENTS

WORDPRESS: 0