Homeभारत

Corona Cases In Lucknow: लखनऊ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, अब तक कुल 43 संक्रमित, भारत में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

Corona Cases In Lucknow: लखनऊ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, अब तक कुल 43 संक्रमित, भारत में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

Corona Cases In Lucknow: लखनऊ में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 43 हो गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

5 new corona patients found in Lucknow: लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को शहर में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अब तक राजधानी में कुल 43 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं।

नए मामलों में एक महिला और चार पुरुष शामिल हैं। संक्रमितों में 54 वर्षीय महिला (कृष्णानगर निवासी), 81 वर्षीय पुरुष (दिलकुशा निवासी), 75 वर्षीय पुरुष (राणा प्रताप मार्ग निवासी), 55 वर्षीय पुरुष (न्यू हैदराबाद निवासी) और 27 वर्षीय युवक (हजरतगंज निवासी) शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है।

फिलहाल सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके परिजनों के सैंपल लेकर जांच कर रही है।

भारत में मिला नया कोरोना वेरिएंट ‘निमबस’, दो केस आए सामने

कोविड-19 की एक नई लहर का कारण बन रहा ‘निमबस’ वेरिएंट अब भारत में भी पहुंच चुका है। पुणे और चेन्नई में एक-एक मरीज में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। पुणे स्थित आईसीएमआर-एनआईवी (राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान) ने जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए यह जानकारी साझा की है।

नया वेरिएंट एनबी.1.8.1 (निमबस) फिलहाल सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में संक्रमण की नई लहर का कारण बन रहा है। भारत में अब तक इसके दो ही मामले सामने आए हैं और दोनों मरीजों में लक्षण मध्यम स्तर के पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:क्या एक साल के पहले भी खत्म हो सकता है 3,000 रुपये वाला वार्षिक फास्टैग पास, जानें?

आईसीएमआर-एनआईवी के निदेशक डॉ. नवीन कुमार के अनुसार, फिलहाल यह वेरिएंट अधिक खतरनाक नहीं माना जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में कोविड मामलों में जो वृद्धि देखी गई थी, उसके पीछे ओमिक्रॉन का उप स्वरूप जेएन.1.16 जिम्मेदार था, जिसे अब नया पुनः संयोजित वेरिएंट एक्सएफजी (एसएफ.7 और एलपी.81.2) पीछे छोड़ चुका है।

COMMENTS

WORDPRESS: 0