Sonakshi Sinha News: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों वायरल फीवर से जूझ रही हैं। उनके पति जहीर इकबाल ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें सोनाक्षी स्टीम लेती नजर आ रही हैं और जहीर उन्हें चिढ़ाते हुए गाना गा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस इसे बेहद क्यूट बता रहे हैं।
Sonakshi Sinha health deteriorated: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों बीमार चल रही हैं। उन्हें वायरल फीवर हो गया है, जिसकी जानकारी खुद उनके पति और एक्टर जहीर इकबाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी। इस वीडियो में सोनाक्षी स्टीम लेती नजर आ रही हैं और काफी थकी हुई दिख रही हैं। वहीं, जहीर इकबाल उन्हें परेशान करते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनके अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है।
सोनाक्षी ने करवाया कोविड टेस्ट
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद सोनाक्षी को कोविड-19 होने का शक हुआ था। उन्होंने तुरंत कोविड टेस्ट करवाया जो कि नेगेटिव आया। इसके बाद भी वह वायरल फीवर की वजह से काफी कमजोर नजर आ रही हैं।
जहीर ने शेयर किया बीमार सोनाक्षी का क्यूट वीडियो
इस दौरान जहीर इकबाल ने अपनी पत्नी का एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सोनाक्षी सिर पर तौलिया रखे स्टीम ले रही हैं और जहीर उनके सामने ‘घूंघट में चंदा है’ गाना गाते नजर आ रहे हैं। यह गाना शाहरुख खान की फिल्म कोयला का है, जो इस मौके पर बिल्कुल सटीक बैठता है।
वीडियो के एक हिस्से में सोनाक्षी नाराजगी से जहीर को देखती हैं, तो वहीं अगली क्लिप में जहीर उन्हें गले लगाकर सिर पर किस करते हैं और उनका ख्याल रखते नजर आते हैं।
COMMENTS