Ameesha Patel: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल आज 50 साल की हो गई हैं। 'कहो ना... प्यार है' और 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों से पहचान बनाने वाली अमीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी।
Hit a hat-trick on debut Ameesha Patel: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 9 जून 1975 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मी अमीषा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2000 में सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से की थी, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी डेब्यू कर रहे थे। पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाली अमीषा की मासूमियत और अदाकारी को खूब सराहा गया।
थिएटर से की थी अभिनय की शुरुआत
फिल्मों में आने से पहले अमीषा ने सत्यदेव दुबे के थिएटर ग्रुप से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने नीलम (1999) जैसे उर्दू नाटकों में हिस्सा लिया, जिसे तनवीर खान ने लिखा था। इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में आईं और यहीं से उन्हें फिल्मों का रास्ता मिला।
डेब्यू के साथ लगाई हिट फिल्मों की हैट्रिक
‘कहो ना… प्यार है’ के बाद अमीषा ने तेलुगु फिल्म ‘बद्री’ में पवन कल्याण के साथ काम किया, जो सफल रही। फिर 2001 में सनी देओल के साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में नजर आईं, जिसमें उन्होंने ‘सकीना’ का किरदार निभाया। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अमीषा को फिल्मफेयर स्पेशल परफॉर्मेंस अवॉर्ड भी मिला।
करियर में उतार-चढ़ाव
2002 में ‘हमराज’ की सफलता के बावजूद उसी साल चार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा। इसके बाद ‘क्रांति’, ‘क्या यही प्यार है’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’, ‘ये है जलवा’, ‘मंगल पांडे’, ‘हमको तुमसे प्यार है’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं। लंबे संघर्ष के बाद 2023 में ‘गदर 2’ के ज़रिए उन्होंने शानदार वापसी की।
पढ़ाई में भी रहीं अव्वल
अमीषा पटेल सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी उतनी ही तेज़ थीं। उन्होंने बॉस्टन की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया और गोल्ड मेडल जीता। पढ़ाई के बाद उन्हें अमेरिकी निवेश बैंक से नौकरी का प्रस्ताव भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
दिलचस्प है नाम की कहानी
उनका नाम अमीषा (Ameesha) उनके माता-पिता के नामों से मिलकर बना है – पिता अमित और मां आशा के नाम से। पहले वह ‘Amisha’ लिखा करती थीं, बाद में इसे बदलकर ‘Ameesha’ कर लिया। कहा जाता है कि यह बदलाव उन्होंने पारिवारिक विवाद के बाद किया था।
निजी जीवन और नेटवर्थ
अमीषा पटेल अब तक अविवाहित हैं और सिंगल हैं। उनके भाई अश्मित पटेल भी अभिनेता हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में अमीषा की नेटवर्थ करीब 32 मिलियन डॉलर यानी लगभग 266 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अपने करियर की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म से करने वाली अमीषा पटेल ने फिल्मों में कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि, ‘गदर’ जैसी फिल्मों ने उन्हें हमेशा दर्शकों के दिल में एक खास जगह दिलाई है। आज भी वह अपने फैंस के बीच उतनी ही लोकप्रिय हैं जितनी अपने करियर की शुरुआत में थीं।
COMMENTS