Site icon Bharat Update 24

Boman Irani: बोमन ईरानी की युवाओं को नसीहत, बोले- सपने के साथ हुनर भी ज़रूरी, 44 की उम्र में डेब्यू और 65 में डायरेक्शन

Boman Irani gives advice to youth

Boman Irani: बोमन ईरानी की युवाओं को नसीहत | Image Source - Social Media

Boman Irani Advice to Actors: अभिनेता बोमन (Boman Irani) ईरानी ने 44 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और 65 की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘मेहता बॉयज’ का निर्देशन किया। इंडस्ट्री में देर से शुरुआत के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया और आज अभिनय की दुनिया में एक खास पहचान बना चुके हैं।

कामयाबी समय पर नहीं, हुनर पर निर्भर

एक इंटरव्यू में बोमन ईरानी (Boman Irani) ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सफलता जल्दी या देर से नहीं, बल्कि आपके हुनर और मेहनत पर निर्भर करती है। उन्होंने साफ कहा कि बॉलीवुड आपको सफलता देने या छीनने वाला नहीं है – आपका भविष्य आप खुद बनाते हैं।

“सपना लेकर आइए, लेकिन हुनर के साथ”

ईरानी ने युवाओं से अपील की, “सपने जरूर देखिए, लेकिन सिर्फ सपना काफी नहीं है। उसके साथ मेहनत, ट्रेनिंग और समर्पण भी होना चाहिए।” उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग ऑडिशन देने जाते हैं, क्या वे सच में तैयार होते हैं?

“खूबसूरती नहीं, मेहनत ज़रूरी है”

उन्होंने कहा, “अगर आप सोचते हैं कि आप खूबसूरत हैं और इसी वजह से काम मिल जाएगा, तो आपका दिल टूटेगा। सफलता के लिए आपको खुद से ट्रेनिंग लेनी होगी, किताबें पढ़नी होंगी, फिल्में देखनी होंगी और लगातार रिहर्सल करना होगा।”

अलग-अलग किरदारों से बनाई पहचान

बोमन ईरानी (Boman Irani) ने ‘3 इडियट्स’ में वायरस, ‘खोसला का घोसला’ में चालाक बिजनेसमैन और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में डीन जैसे यादगार किरदार निभाए हैं। वह सिर्फ कॉमिक रोल्स तक सीमित नहीं रहे, बल्कि हर किरदार में जान डाल दी।

यह भी पढ़ें: ‘सितारे ज़मीन पर’ को सेंसर की हरी झंडी, लेकिन एडवांस बुकिंग की शुरुआत धीमी, PM मोदी की लाइन शामिल

जल्द इन फिल्मों में आएंगे नजर

बोमन ईरानी (Boman Irani) जल्द ही ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Exit mobile version